एक साल में इस कंपनी का शेयर 60 फीसदी बढ़कर 1622 रुपये पर पहुंचा
मुंबई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ सालों से भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर काफी जोर दिया है। इस वजह से भारत में अब डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। अगर बात भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML)की करें तो यह डिफेंस सेक्टर की एक सरकारी कंपनी है जिसे भारत सरकार ने A ग्रेड की कंपनियों में रखा है। एक साल में इस कंपनी के शेयर में 60 फीसदी का फायदा दिया है। इस समय यह शेयर 1622 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डिफेंस, रेल, पावर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन मामले में भारत की दिग्गज कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के शेयर आपको छोटी अवधि में ही मालामाल करने की क्षमता रखते हैं। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड मुख्य तीन क्षेत्रों में काम करती है इसमें डिफेंस, सिविल कंस्ट्रक्शन और रेल एवं मेट्रो कंस्ट्रक्शन शामिल है।
इसके अलावा भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड इन तीनों सेक्टर से जुड़े कई तरह के काम करती है जिसकी वजह से पिछले कई सालों से बीईएमएल के शेयर निवेशकों के रडार पर हैं और इन्होंने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
हाल में ही भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 423 करोड़ रुपए का एक कांटेक्ट मिला है जिसमें उन्हें हाई मोबिलिटी व्हीकल बनाकर देना है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है और एक्सपर्ट को उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में भी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के शेयरों से निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकता है।