अदाणी समूह का तीन वर्षों में 90,000 करोड़ के एबिट्डा का लक्ष्य
मुंबई- अदाणी समूह ने अगले दो से तीन वर्षों में 90,000 करोड़ रुपये के एबिट्डा का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में यह 57,219 करोड़ रुपये है और इस आधार पर इसमें सालाना 20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है। एबिट्डा की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी पर 3.27 गुना का कर्ज था जो 2021-22 में 3.8 गुना था। कुल कर्ज में भारतीय बैंकोंं का कर्ज एक फीसदी से भी कम है। इसमें एसबीआई के साथ अन्य बैंक हैं।
एबिट्डा आय उसे कहते हैं जो टैक्स, ब्याज, मशीनों या किसी सामान के मूल्य में गिरावट आदि से पहले की कमाई होती है। समूह ने इस महीने की शुरुआत में 2.65 अरब डॉलर का कर्ज चुकाया था। समूह का मानना है कि उसके एयरपोर्ट, सीमेंट, नवीनीकरण सोलर पैनल, परिवहन और लॉजिस्टिक के साथ ऊर्जा एवं ट्रांसमिशन जैसे कारोबार में तेजी बनी रहेगी। आने वाले समय में अदाणी के नए इन्फ्रा निवेश भी उसकी इस वृद्धि में मदद करेंगे।
हाल के समय में समूह ने पोर्ट्स, रिन्यूएबल और परिवहन क्षेत्र में काफी निवेश किया है। इसके कुल एबिट्डा में मूल बुनियादी कारोबार का हिस्सा 82.8 फीसदी है। इसमें ऊर्जा, ल़ॉजिस्टिक, परिवहन, इन्फ्रा और अन्य कारोबार आते हैं। इसकी वृद्धि 23 फीसदी रही है और कुल एबिट्डा 47,386 करोड़ रुपये रहा है। समूह के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज की सालाना आधार पर 59 फीसदी की वृद्धि रही है जो 5,466 करोड़ रुपये रहा है।