एलआईसी की नई पॉलिसी, बचत और सुरक्षा मिलेगी, जब चाहें सरेंडर करें
मुंबई- लाइफ इंश्योरेंस कॉपोरेशन (एलआईसी) ने एक और पॉलिसी प्लान का एलान किया है। LIC ने हाईली एटीसिपेटिंग इस नए प्रोडक्ट का नाम एलआईसी धन वृद्धि रखा है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्लान है। एलआईसी को उम्मीद है कि ये प्लान बड़ा बदलाव ला सकता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम का धन वृद्धि प्लान का लक्ष्य घरेलू मार्केट के बीमा जरूरतों को पूरा करना है। साथ ही बीमा धारक को फाइनेंशिय सुरक्षा भी देना है। इस प्लान के तहत लोगों को एक व्यापक जीवन बीमा मिलेगी, जिसमें सुरक्षा, विकास और वित्तीय स्थिरता होगी। भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत लॉन्च की गई ये बीमा योजना बीमा धारक के जरूरत का ख्याल रखेगी।
23 जून 2023 को इस बीमा योजना को लॉन्च किया गया। एलआईसी की ओर से कहा गया है कि यह अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमों को मजबूत करता है। यह योजना बीमा धारक की सभी जरूरतों को पूरा करेगा और ग्राहकों की परेशानियों को भी दूर करेगा।
यह पॉलिसी एक जीवन बीमा सिंगल-प्रीमियम पॉलिसी है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बचत और सुरक्षा का संयोजन प्रदान करती है। भारतीय जीवन बीमा की वेबसाइट के मुताबिक, यह पॉलिसी प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की अतिरिक्त गारंटी देती है। पॉलिसीधारक धारा 80-सी के तहत टैक्स छूट के लिए पात्र होगा। इसका मतलब है कि इस पॉलिस को खरीदने वाल बीमा धारक 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय सरेंडर कर सकता है।
गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की प्रमुख बीमा कंपनी है, जो हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लॉन्च कर चुकी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति के लिए इसके पास बीमा प्लान है. लड़कियों के शादी के लिए भी कंपनी प्लान पेश कर चुकी है. वहीं समय-समय पर मार्केट और लोगों की आवश्यकता के आधार पर नई पॉलिसी लेकर आती रहती है।