बेरोजगारी दर फरवरी में बढ़कर 7.45 फीसदी पर, गांवों से ज्यादा शहरों में
नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर एक बार फिर बढ़ी है। फरवरी में यह 7.45 फीसदी रही जो जनवरी में 7.14 फीसदी थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इन इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने बताया कि गांवों से ज्यादा शहरों में बेरोजगारी रही है। गांवों 7.23 और शहरों में 7.93 फीसदी बेरोजगारी रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि, जनवरी की तुलना में शहरों में बेरोजगारी दर घटकर 7.93 फीसदी रही जो जनवरी में 8.55 फीसदी थी। गांवों में यह 6.48 फीसदी से बढ़कर 7.23 फीसदी पर पहुंच गई है। फरवरी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 18 फरवरी को थी जो 7.84 फीसदी थी।
आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में बेरोजगारी की दर 29.4 फीसदी रही है जबकि जम्मू एंड कश्मीर में 17.1, राजस्थान में 28.3, हिमाचल प्रदेश में 13.9 और बिहार में 12.3 फीसदी रही है। उत्तराखंड में 2.3 फीसदी, उत्तर प्रदेश में चार फीसदी, मध्य प्रदेश में दो फीसदी और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 0.8 फीसदी बेरोजगारी दर रही है। यूपी में जनवरी में 4.2 फीसदी. हरियाणा में 21.7 और उत्तराखंड में 2.2 फीसदी दर्ज की गई थी।