एचडीएफसी लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक के कर्ज महंगे, आज से लागू 

मुंबई-देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने एक बार फिर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। एचडीएफसी ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। नई दरें एक मार्च से प्रभावी हो जाएंगी। आरपीएलआर वह रेट है, जिस पर एचडीएफसी की होम लोन की दरें बेंचमार्क होती हैं।  

ब्याज दरों में हुई इस बढ़ोतरी से एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों पर बोझ पड़ेगा। साथ ही जिन लोगों का पहले से लोन चल रहा है, उनकी किस्त (EMI) बढ़ जाएगी। आरबीआई (RBI) ने हाल में लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.5 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके बाद कई बैंकों ने ब्याज महंगा कर दिया है। 

एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट बढ़ा दिया गया है। यह वह दर है जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) बेंचमार्क होती हैं। इसमें 25 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें एक मार्च, 2023 से प्रभावी हो जाएंगी। इसके साथ ही उसकी प्रमुख खुदरा ऋण दर बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले कंपनी ने 20 दिसंबर, 2022 को आरपीएलआर में 35 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही नए एवं पुराने ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा। 

अगर आपने एचडीएफसी से 25 लाख रुपये का लोन 30 साल के लिए 8.95 फीसदी ब्याज पर ले रखा है तो अभी आपकी किस्त 20,026 रुपये जाती है। 25 बेसिस अंक की बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 9.2 फीसदी पहुंच जाएगी। इससे आपकी किस्त भी बढ़कर 20,476 रुपये पहुंच जाएगी। यानी आपको हर महीने 450 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने ब्याज महंगा कर दिया है। इससे होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं। 

इस बीच सरकारी बैंक पीएनबी ने भी एमसीएलआर पर आधारित दर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। यह वृद्धि सभी अवधि वाले कर्जों पर लागू होगी। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल की अवधि के वाहन, आवास एवं व्यक्तिगत ऋणों पर ऋण दर को 8.4 प्रतिशत से संशोधित कर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है। महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही रेपो दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *