सोना 294 रुपये उछलकर 52 हजार के पार, चांदी में 638 रुपये की तेजी
मुंबई- वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी से शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 294 रुपये महंगा होकर 52,663 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 638 रुपये महंगी होकर 62,858 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विनय रजानी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा का भाव 52,100 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर 52,600 रुपये के अगले लक्ष्य की ओर बढ़ गया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,761 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 21.89 डॉलर प्रति औंस रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, सोने की कीमत 2.5 महीने के उच्चस्तर पर चली गई। यह पिछले आठ महीने का सबसे अच्छा सप्ताह होने की ओर अग्रसर है क्योंकि अमेरिकी महंगाई कम होने के संकेतों ने उम्मीद जताई है कि फेडरल रिजर्व आने वाले महीनों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को कम कर देगा।