सेंसेक्स का ऐतिहासिक रिकॉर्ड पहली बार तेजी के साथ 61,795 पर हुआ बंद 

मुंबई- अमेरिका में खुदरा महंगाई घटने और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु एवं वित्तीय शेयरों में भारी लिवाली से सेंसेक्स शुक्रवार को 1,181 अंक चढ़कर सार्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 2 फीसदी की तेजी रही।  

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े अनुमान से कम रहने से बाजार को बल मिला। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती एवं विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह से बाजार की धारणा और मजबूत हुई। सेंसेक्स 1,181.34 अंक या 1.95 फीसदी चढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 61,840.97 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। निफ्टी 321.50 अंक या 1.78 फीसदी तेजी के साथ 18,349.70 पर बंद हुआ।  

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है। अमेरिकी बाजारों में सुधार से इसे मजबूती मिलेगी और मंदी की आशंका कम होगी। उन्होंने कहा, बॉन्ड प्रतिफल कम होने से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के प्रवाह में सुधार होगा। 

निवेशकों का मानना है कि अब फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को धीमा कर सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 62 पैसे की मजबूती दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.37 फीसदी बढ़कर 95.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,968 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

बाजार में तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 2.97 लाख करोड़ बढ़कर 284.56 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 22 के शेयर हरे निशान में बंद हुए। सिर्फ 8 कंपनियों के शेयरों में ही गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में सर्वाधिक 5.84 फीसदी तेजी रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *