सोना और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ
मुंबई- दिवाली के बाद गुरुवार को सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक रुख और रुपये में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट दर्ज हुई है। घरेलू सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 101 रुपये टूटकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
मंगलवार को सोना 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो सोने में मामूली बढ़त देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना गुरुवार शाम मात्र 23 रुपये की बढ़त के साथ 50,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर से नीचे आया। इसके बाद यहां आरंभिक कारोबार में रुपया 67 पैसे की तेजी के साथ 82.14 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया।

