भारती एयरटेल को मार्च तिमाही में 3,006 करोड़ लाभ, 4 रुपये का लाभांश 

मुंबई- भारती एयरटेल के बोर्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले पूर्णतया चुकता शेयर पर 4 रुपये फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। वहीं, 5 रुपये फेस वैल्यू वाले आंशिक चुकता शेयर पर 1 रुपये डिविडेंड की सिफारिश की है। मार्च तिमाही में एयरटेल के मुनाफे में 50 फीसदी का इजाफा हुआ। इससे यह 3,006 करोड़ रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,008 करोड़ रुपये था। अगर तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें को एयरटेल के शुद्ध मुनाफे में 89 फीसदी का उछाल आया है। 

मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का परिचालन से राजस्व 14 फीसदी बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 31,500 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर तिमाही आधार पर रेवेन्यू में सिर्फ 0.6 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। 

मार्च तिमाही में कंपनी का मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) यानी प्रति ग्राहक कमाई एक साल पहले के 178 रुपये से बढ़कर 193 रुपये हो गई। भारत में कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में साल दर साल 12.2 फीसदी बढ़कर 25,250 करोड़ रुपये रहा। मोबाइल रेवेन्यू साल दर साल 11.5 फीसदी बढ़ा है।  

कंपनी के होम्स बिजनस में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है। अच्छी संख्या में नए ग्राहकों के जुड़ने से ऐसा हुआ है। जबकि डिजिटल टीवी बिजनस ने अपनी मार्केट पॉजिशन लगातार मजबूत की है। एयरेटल का एबिटडा साल दर साल 18 फीसदी बढ़कर 18,807 करोड़ रुपये रहा। वहीं, मार्जिन्स 144 आधार अंक बढ़कर 52.2 फीसदी रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *