कोरोना के पहले के स्तर पर पहुंच सकती है कुछ सेक्टर्स में वेतन 

नई दिल्ली। इस वित्त वर्ष के अंत तक कुछ सेक्टर्स में कर्मचारियों का वेतन कोरोना के पहले के स्तर पर पहुंच सकता है। आर्थिक गतिविधियों में सुधार से कंपनियां वेतन कटौती को वापस ले रही हैं।

टीमलीज एचआरटेक ने कहा कि कोरोना के समय सभी सेक्टर्स ने वेतन में कटौती की थी और कर्मचारियों को निकाल दिया था। लेकिन अब कर्मचारियों को वापस भी लिया जा रहा है। औपचारिक सेक्टर में औसत वेतन कटौती 3.6 फीसदी रही है जबकि अनौपचारिक सेक्टर्स में 22.6 कीसदी तक की कटौती रही है। अब जब सब कुछ सामान्य हो रहा है तो धीरे-धीरे कंपनियां कर्मचारियों का वेतन बढ़ा रही हैं, जिससे वेतन का स्तर 2019 के करीब जा रहा है।

टीमलीज ने कहा कि अभी भी कुछ सेक्टर्स में 2019 और अब के वेतन में 7-14 फीसदी का अंतर है। हमारा अनुमान है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक यह अंतर खत्म हो जाएगा। बड़े सेक्टर्स और पारंपरिक कारोबार जैसे बैंकिंग, ई-कॉमर्स, शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं दूरसंचार में सालाना औसत वेतन बढ़ोतरी 5-12 फीसदी रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटालिटी, बीपीओ, आईटीईएस, निर्माण और रियल एस्टेट कोरोना के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। इसमें सबसे ज्यादा लोगों की नौकरियां गई थीं। साथ ही 28 फीसदी तक वेतन कटौती हुई थी। जबकि टेक स्टार्टअप, एडटेक, ऑनलाइन रिटेल और लॉजिस्टिक सेक्टर पर कोई असर नहीं पड़ा था और इसमें कोरोना के समय भी तेजी से कर्मचारियों की भर्तियां हो रहीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *