इन्फोसिस देगी 6,500 करोड़ का लाभांश, शेयर 30 फीसदी महंगे भाव पर खरीदेगी
मुंबई- इन्फोसिस को दूसरी तिमाही में 6,021 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है जो एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 9,300 करोड़ रुपये के शेयर को वह वापस खरीदेगी। इसी के साथ 6,940 करोड़ रुपये वह लाभांश देने पर खर्च करेगी। इसका राजस्व 23.4 फीसदी बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये रहा है।
इन्फोसिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बोर्ड ने अपनी बैठक में भारतीय शेयर बाजारों के जरिये खुले बाजार से इक्विटी शेयरों की खरीद को मंजूरी दी, जिसका अधिकतम आकार 9,300 करोड़ रुपये (पुनर्खरीद कर को छोड़कर) है, और जिसकी कीमत 1,850 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं है। इसपर शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।’’कंपनी 13 अक्टूबर के बाजार भाव की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा पर अपने शेयर वापस खरीदेगी। गुरुवार को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1422 रुपये थी।
आईटी कंपनी इंफोसिस के बोर्ड के सदस्यों ने गुरुवार को अतंरिम डिविडेंड की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड 16.50 रुपये प्रति शेयर देने का फैसला किया है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। इंफोसिस की तरफ से बीते वित्त वर्ष के दौरान 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी की तरफ से अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया गया है। इंफोसिस के बोर्ड के सदस्यों ने 28 अक्टूबर 2022 की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी इस डिविडेंड के भुगतान के लिए 6,940 रुपये खर्च करेगी।