सरकारी बैंकों को मिला बीमा योजनाओं को बेचने का लक्ष्य
मुंबई- सरकारी बैंकों को वित्त चालू वित्त वर्ष में प्रमुख सरकारी बीमा योजनाओं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) की बिक्री का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा, अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं जैसे मुद्रा योजना और स्टैंडअप इंडिया योजना के लिए भी उनके लक्ष्य तय किए गए हैं।
पिछले हफ्ते, वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इसमें उनसे जन सुरक्षा और मुद्रा योजना सहित विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं को आगे बढ़ाने की अपील की। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने सरकारी बैंकों को समयबद्ध तरीके से वित्तीय समावेशन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कहा।
पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने अक अप्रैल से तीन महीने का अभियान शुरू किया है। बैंकों को सलाह दी गई कि वे संभावित लाभार्थियों तक पहुंच बनाने और उनका नामांकन करने के लिए अपने बैंकिंग करेस्पॉडेंट (बीसी) नेटवर्क का लाभ उठाएं।