जल्द ही 68 लाख लोगों के बैंक खातों में आएगा पैसा, जानिए कितना मिलेगा
मुंबई- केंद्र सरकार के पेंशनरों के खाते में जल्दी ही महंगाई राहत यानी डीआर (DR) की बढ़ी किस्त का पैसा आने वाला है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में उनके डीआर में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई से लागू होगा। यानी पेंशनर्स को तीन महीने का एरियर मिलेगा।
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही उनके खाते में डीआर की बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी। पेंशनर्स का डीआर बढ़कर 38 फीसदी हो चुका है। इस बढ़ोतरी से 68 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से राहत देने के लिए डीआर में इजाफा करती है। अमूमन साल में दो बार मार्च और सितंबर में डीआर में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है।
पेंशनर्स पोर्टल के मुताबिक जनवरी और फरवरी के लिए पेंशन पर डीआर की गणना पिछले साल दिसंबर के डीआर रेट्स के आधार पर तय किया जाता है। इसी तरह जुलाई और अगस्त के लिए डीआर की गणना जून के डीआर रेट्स के आधार पर होती है। जनवरी से डीआर में तीन फीसदी का इजाफा किया गया था जिसके बाद यह 34 फीसदी हो गया था। अप्रैल में खुदरा महंगाई (retail inflation) आठ साल के रेकॉर्ड पर पहुंच गई थी। इसके बाद इसमें गिरावट आई लेकिन अगस्त में यह फिर सात फीसदी पर पहुंच गई।
अभी अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 15,000 रुपये है तो उसका डीआर अब 5,700 रुपये हो जाएगा। यानी उसे 600 रुपये अधिक मिलेंगे। साथ ही उसे तीन महीने के एरियर के रूप में 1,800 रुपये मिलेंगे।