46 लाख रुपये में 750 एमएल पानी पीती हैं नीता अंबानी
मुंबई- नीता अंबानी का लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है। नीता अंबानी के कपड़ों से लेकर उनकी गाड़ियों तक सभी कुछ लाखों और करोड़ों रुपयों में ही होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है नीता अंबानी जो पानी पीती हैं वो कोई साधारण पानी नहीं है। ये पानी कई मामलों में बेहद खास होता है।
इस पानी की एक बोतल की कीमत की बात करें तो ये इतनी महंगी है कि इतने रुपयों में आप एक अच्छा घर खरीद सकते हैं या एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। नीता अंबानी जो पानी पीती है उसकी कीमत करीब 44 लाख रुपये का होता है। इतने रुपये में इस पानी की सिर्फ 750 एमएल की ही बोतल मिलती है।
नीता अंबानी ख़ुद को हेल्दी रखने के लिये ‘Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani’ की बोतल से पानी पीती हैं। साल 2010 में ‘Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani’ का नाम ‘गिनीज़ बुक्स’ में सबसे महंगे पानी की बोतल के रूप में दर्ज किया गया था। ये दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से एक है।
ये बोतल सोने से बनी होती है। बोतल में मिलने वाला पानी फ़्रांस या फ़िजी का होता है। कहते हैं कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है, जो शरीर के लिये बेहद फायदेमंद मानी जाती है। ये बोतल जितनी ख़ूबसूरत है, उससे ज़्यादा ख़ूबसूरत उसकी लैदर की पैकेज़िंग है।
अगर इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की बात करें तो इसकी कीमत भी करीब 285 डॉलर के आसपास है। बोतल का डिज़ाइन Fernando Altamirano ने तैयार किया है। ये वही डिज़ाइनर हैं जिन्होंने दुनिया की सबसे महंगी बोतल ‘Cognac Dudognon Heritage Henri IV’ को डिज़ाइन किया था।