फेसबुक ने की 12,000 लोगों की छुट्‌टी, कुल कर्मचारियों का 15 फीसदी हिस्सा 

मुंबई- दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक में हजारों लोगों की नौकरी जाने वाली है. बताया जा रहा है कि ये मेटा में अपनी जॉब गंवाने वालों की संख्या कम से कम 12 हजार तक हो सकती है। ये फेसबुक के कुल कर्मचारियों का 15 फीसदी हिस्सा है। इस छंटनी को क्वाइट लेआफ का नाम दिया जा रहा है।  

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स Quiet Layoff की तैयारी में जुटे हैं. इस छंटनी के तहत ऐसे कर्मचारियों को हटाया जाएगा जो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। अगले कुछ हफ्तों में फेसबुक जाब कट लागू कर दिया जाएगा। 

क्वायट लेऑफ में लोगों को इस तरह हटाया जाएगा, जिससे दुनिया को लगे कि ये कर्मचारी खुद कंपनी छोड़ रहे हैं. दूसरी जॉब या काम या किसी और कारण से. लेकिन सच्चाई ये होगी कि उन्हें जबरदस्ती कंपनी से निकाला जा रहा है। 

रिपोर्ट बताते हैं कि बीते कुछ महीने से फेसबुक में एंप्लॉई खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खासकर जब से कंपनी ने हायरिंग रोकने की घोषणा की. हालांकि इन सबके बावजूद हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिरने वाली है। 

पहली बार मई में मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक में हायरिंग रोकने का ऐलान किया था. लेकिन तब कंपनी के कुछ हिस्सों के लिए ही ऐसा किया गया था. अब जुकरबर्ग ने ज्यादातर विभागों में भर्ती रोक दी है. रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग ने एक इंटरनल कॉल में अपने कर्मचारियों से कहा कि पूरे बोर्ड में भरती रोकी जा रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *