6 से12 रुपये तक बढ़ सकती है सीएनजी और रसोई गैस की कीमत
मुंबई- त्योहारी सीजन में महंगाई की एक मार जल्द ही पड़ने वाली है। सीएनजी की कीमत 8 से 12 रुपये प्रति किलो जबकि रसोई गैस का भाव 6 रुपये प्रति यूनिट बढ़ सकती है। पिछले हफ्ते ही सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा किया था। इसी गैस को सीएनजी के लिए निर्मित किया जाता है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि एक साल में प्राकृतिक गैस का भाव 5 गुना बढ़कर 1.79 प्रति एमएमबीटीयू से 8.57 एमएमबीटीयू पर पहुंच गया है। इस वजह से हमारा अनुमान है कि शहरी गैस वितरण संस्थान सीएनजी में 12 रुपये किलो तक का इजाफा कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएनजी गैस 6 रुपये जबकि सीएनजी 9 से 12 रुपये तक बढ़ सकती है। जेफरीज के एक अनुमान में कहा गया है कि इंद्रप्रस्थ गैस सीएनजी में 8 रुपये और महानगर गैस 9 रुपये तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि, प्राकृतिक गैस का भाव बढ़ने से ओएनजीसी को फायदा हो सकता है।