चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ कम उधारी लेगी सरकार
नई दिल्ली। कर संग्रह में जबर्दस्त उछाल के बाद सरकार चालू वित्त वर्ष में बाजार से 10,000 करोड़ रुपए कम उधारी लेगी। सरकार ने 2022-23 के बजट में कुल 14.31 लाख करोड़ रुपये उधारी लेने का अनुमान लगाया था। पर इसे घटाकर 14.21 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि अक्तूबर से मार्च के दौरान 5.92 लाख करोड़ रुपये की उधारी ली जाएगी। इसमें 16,000 करोड़ रुपये के पहले सॉवरेन ग्रीन बान्ड की रकम भी शामिल होगी। 17 सितंबर तक टैक्स कलेकशन 8.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। सरकार ने बुधवार को ही मुफ्त राशन की योजना 3 महीने बढ़ा दी जिससे उस पर 44,762 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाता घाटा जीडीपी के अनुपात में 2.8 फीसदी बढ़कर 23.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मार्च के दौरान यह 1.5 फीसदी या 13.4 अरब डॉलर था। देश का चालू खाता सरप्लस अभी भी 6.6 अरब डॉलर है जो जीडीपी के 0.9 फीसदी के बराबर है।