चालू वित्त वर्ष में चौथी बार जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार
मुंबई- केंद्र सरकार का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2023 के महीने में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,62,712 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष में यह चौथा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के सितंबर महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,62,712 करोड़ रुपये रहा और इसमें केंद्रीय जीएसटी यानी सीजीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी यानी एसजीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी यानी आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और उपकर यानी सेस 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपये सहित) था।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि सितंबर, 2023 में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने में 1.47 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा रहा। घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीएसटी ग्रॉस कलेक्शन 9,92,508 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि से 11 प्रतिशत ज्यादा है।