अदाणी समूह को मिला गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, 10 हजार करोड़ है कीमत 

मुंबई- अडानी ग्रुप की कंपनी ने गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए फंड की व्यवस्था कर ली है। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली तीन सब्सिडियरीज ने उत्तर प्रदेश में छह लेन वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए फंड की व्यवस्था कर ली है।  

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित होगी। परियोजना के लिए उसकी सब्सिडियरीज को कर्जदाताओं से 10,238 करोड़ रुपये का फंड मिल गया है। 

गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की अवधि 30 साल की होगी। इसमें तीन साल की निर्माण अवधि भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसे डिजाइन, निर्माण, वित्त, परिचालन एवं हस्तांतरण (DBFOT) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। 

अडाणी एंटरप्राइजेज की तीन सब्सिडियरीज बदायूं-हरदोई रोड प्राइवेट लिमिटेड, हरदोई-उन्नाव रोड प्राइवेट लिमिटेड और उन्नाव-प्रयागराज रोड प्राइवेट लिमिटेड मिलकर इस परियोजना का विकास करेंगी। इस परियोजना के लिए एसबीआई ने 10,238 करोड़ रुपये की समूची कर्ज जरूरत को पूरा करने पर सहमति दे दी है। अडाणी एंटरप्राइजेज के सड़क कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पी माहेश्वरी ने यह जानकारी दी। 

इन परियोजनाओं के तहत 6,400 किलोमीटर लंबे लेन का विकास किया जाएगा। ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों में संचालित होंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *