इन 12 आईपीओ ने निवेशकों को दिया 69 फीसदी तक का घाटा
मुंबई- शेयर बाजार की गिरावट में अब आईपीओ लाने वाली कंपनियों के शेयर भी आ गए हैं। 12 ऐसे शेयर हैं जिनमें निवेशकों को 69 फीसदी तक का घाटा मिला है। एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आकार वाले कुल 41 आईपीओ में से 12 आईपीओ ने निवेशकों को अधिक नुकसान दिया है। इसमें से आधे तो लिस्टिंग कीमत से कम पर जबकि 18 अपने आईपीओ की कीमत से कम पर कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान वाले में पेटीएम है जिसने आईपीओ के भाव की तुलना में 69 फीसदी का घाटा दिया है। आईपीओ भाव के अलावा इन शेयरों के ऊपरी स्तर के भाव से भी जमकर गिरावट आई है। यह सभी 50 फीसदी से लेकर 67 फीसदी तक टूटे हैं।
कार ट्रेड का शेयर अपने आईपीओ भाव से 61 फीसदी नीचे है जबकि पॉलिसीबाजार का शेयर 51 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जोमैटो का शेयर 24 फीसदी तो फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर 60 फीसदी का घाटा निवेशकों को दिया है। कृष्णा डायग्नोस्टिक के शेयर ने निवेशकों को 50 फीसदी का घाटा दिया है।
नायका की एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर ने निवेशकों को आईपीओ के भाव की तुलना में 14 फीसदी का फायदा तो दिया है लेकिन एक साल ेक ऊपरी स्तर से इसके शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट आई है। ग्लेनमार्क के शेयर में आईपीओ के भाव से 46 फीसदी की जबकि केमप्लास्ट के शेयर में 25 और रेटगेन ट्रैवेल के शेयर में 40 फीसदी की गिरावट आई है।