126 रुपये के शेयर की कीमत 10 दिन में पहुंची 260 रुपये पर
मुंबई- कचरा प्रबंधन से जुड़ी ईपी बायोकंपोजिट्स के शेयर 13 सितंबर को BSE SME एक्सचेंज में 27 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 160 रुपये पर लिस्ट हुए। ईपी बायोकंपोजिट्स के शेयर 126 रुपये के मूल्य पर निवेशकों को दिए गए थे। शेयर बाजार में अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद से कंपनी के शेयर लगातार 10 दिन से 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं।
बाजार में लिस्टिंग के बाद से ईपी बायोकंपोजिट्स के शेयर लगातार 10 कारोबारी सत्र में अपर सर्किट पर रहे हैं। अपर सर्किट का मतलब एक दिन में एक तय सीमा से ज्यादा शेयर नहीं बढ़ सकता है। शेयर बाजार में पिछले शुक्रवार और सोमवार को तेज गिरावट देखने को मिली। लेकिन, कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट अपर सर्किट पर ही रहे। कल यह 260 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों ने अपना नया लाइफ-टाइम हाई बनाया है।
सिंगापुर के फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर Nav कैपिटल VCC- Nav कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड ने कंपनी के शेयरों में पैसा लगाया है। सिंगापुर के FII ने 224.15 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर ईपी बायोकंपोजिट्स के 12000 शेयर खरीदे हैं। इनवेस्टमेंट फर्म ने 21 सितंबर 2022 को एक बल्क डील के जरिए यह शेयर खरीदे हैं। कंपनी का आईपीओ 29 अगस्त 2022 को खुला था और यह 5 सितंबर 2022 को बंद हुआ।
कंपनी का आईपीओ 18.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें इसका रिटेल कोटा 15.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के शेयर 13 सितंबर को 160.25 रुपये पर लिस्ट होने के साथ ही 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 168.25 रुपये पर पहुंच गए।