इस कंपनी का शेयर आसमान पर पहुंचा, एक महीने में 115 फीसदी फायदा
मुंबई- पिछले एक महीने से भी कम समय में डीबी रियल्टी का शेयर 115% तक उछल गया। यह शेयर पिछले कई सत्रों से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। सोमवार को यहब 5 फीसदी की तेजी के साथ 114.20 रुपये के अपर सर्किट पर रहा। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 21.42% तक चढ़ गया। एक महीने से भी कम समय में यानी करीबन 21 कारोबारी दिन में यह शेयर 115.27% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 53 रुपये से बढ़कर 114.20 रुपये पर पहुंच गया।
गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डील करने जा रहे हैं। खबर है कि अरबपति गौतम अडानी की लग्जरी आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी अडानी रियल्टी मुंबई स्थित डीबी रियल्टी के साथ मर्ज हो सकती है। इसके लिए दोनों कंपनियों में बातचीत चल रही है। अडानी रियल्टी मुंबई की डीबी रियल्टी के साथ मर्जर पर बातचीत कर रही है और अगर यह डील हो जाती है तो डीबी रियल्टी का नाम बदलकर अडानी रियल्टी कर दिया जाएगा। बता दें कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा रियल्टी सौदा हो सकता है।