3.80 रुपये से 30 के पार पहुंचा यह शेयर, जानिए कितना फायदा मिला 

मुंबई- सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर 30 अगस्त, 2021 को 3.8 रुपये पर बंद हुए थे। यह शेयर 30 अगस्त, 2022 को 30.30 रुपये पर पहुंच गए। यानी सालभर में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 697 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 2.74 फीसदी चढ़ा है। 

अगर रकम से हिसाब से देखा जाय तो किसी निवेशक ने सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह बढ़कर 7,97,368 रुपये हो गया होता। हालांकि, पिछले पांच दिनों में इसमें 9.51 फीसदी की गिरावट आई है। सिंधु ट्रेड लिंक्स का मार्केट कैप बीएसई पर 4,672 करोड़ रुपये था। सिंधु ट्रेड लिंक्स स्टॉक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय चलती औसत से नीचे कारोबार कर रहा है। इस साल स्टॉक में 22 फीसदी और तीन साल में 834 फीसदी की तेजी आई है। 

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में, पब्लिक शेयरधारकों के पास फर्म में 25.03 प्रतिशत हिस्सेदारी या 14,762 शेयर है। पिछली तिमाही में 34 प्रमोटरों के पास 74.97 फीसदी हिस्सेदारी या 115.59 करोड़ शेयर थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *