एशिया में कुल निवेश का 76 फीसदी हिस्सा भारत में हुआ निवेश
मुंबई- दुनियाभर के निवेशकों को भारतीय बाजार में जोरदार संभावना नजर आ रही है। यही वजह है कि अगस्त में अब तक विदेशी निवेशकों ने एशिया में किए गए कुल निवेश का करीब 76% हिस्सा अकेले भारतीय शेयर बाजार में लगाया।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस माह अब तक एशिया के नौ प्रमुख बाजारों में 7.5 अरब डॉलर (59,876 करोड़ रुपए) का शुद्ध निवेश किया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से सबसे ज्यादा 5.7 अरब डॉलर (45,506 करोड़ रुपए) भारतीय बाजार में आए हैं। करीब 2 अरब डॉलर निवेश के साथ दक्षिण कोरिया इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि चीन को छोड़कर बाकी एशियाई बाजारों को लेकर विदेशी निवेशकों का उत्साह अब भी बना हुआ है। खास तौर पर भारतीय बाजार में उनका निवेश बढ़ने की संभावना है।
अक्टूबर से लेकर इस वर्ष जून तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में रिकॉर्ड 2.60 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। उसके बाद उनकी वापसी हो रही है, क्योंकि उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आ रही है।