पीएलआई योजना में व्हाइट गुड्स की 15 कंपनियों का चयन, 4000 को मिलेगा रोजगार  

नई दिल्ली। सरकार ने व्हाइट गुड्स की 15 और कंपनियों को उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए चयन किया है। इसमें अदाणी कॉपर ट्यूबस्, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और विप्रो एंटरप्राइज और अन्य हैं। यह सभी मिलकर 1,368 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।  

इससे पहले नवंबर ,2021 में कुल 42 कंपनियों को चुना गया था। उसमें दायकिन, पैनासोनिक, सिस्का और हैवेल्स आदि थीं। उन सभी ने 4,614 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया था। सरकार ने इस साल मार्च में एसी और एलईडी लाइट्स के 6,238 करोड़ रुपये के निवेश के लिए फिर से आवेदन मंगाए थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इसमें शामिल हो सकें। 

इस बार 19 कंपनियों ने आवेदन किया था। इसमें से 4 के आवेदन खारिज हो गए। जिनको चुना गया है, उसमें से 6 कंपनियां एसी के कलपुर्जे बनाती हैं। ये 908 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। 9 कंपनियां एलईडी के कलपुर्जे बनाती हैं। ये 460 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इन 15 कंपनियों का कुल उत्पादन पांच साल में 25,583 करोड़ रुपये का होगा। इससे 4,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्रालय को उम्मीद है कि पांच साल में इस योजना से 1.22 लाख करोड़ रुपये के एसी और एलईडी लाइट्स के कलपुर्जे का उत्पादन होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *