बढ़ी ब्याज दरें तो डेट म्यूचुअल फंड से निकले 32,722 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद से डेट म्यूचुअल फंड में निवेशकों ने निकासी शुरू कर दी है। मई महीने में इस सेगमेंट से 32,722 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। उसी महीने में महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़त की थी।
उससे पहले अप्रैल में डेट में 54,656 करोड़ रुपये का निवेश आया था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में डेट सेगमेंट में कुल फोलियो की संख्या 72.87 लाख थी जो घटकर मई में 73.43 लाख रह गई है।
जानकारों के मुताबिक, डेट फंड हमेशा एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है। खासकर बाजार के उतार-चढ़ाव के समय इसमें और ज्यादा निवेश आता है। हालांकि ब्याज दरों के बढ़ने के बाद अब इस सेगमेंट में निवेशकों का रुझान कम हो रहा है।
कुल 16 डेट फंड कैटेगरी में 12 में से पैसे निकाले गए हैं। केवल चार में पैसे आए हैं। इसी तरह से मनी मार्केट फंड में 14,598 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। इसके बाद शार्ट ड्यूरेशन में से 8,603 करोड़, अल्टा शार्ट से 7,105 और लो ड्यूरेशन से 6,716 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।

