विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी शेयर बाजार में 3 साल के निचले स्तर पर
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस समय यह 19.5 फीसदी है। मार्च, 2019 में यह 19.3 फीसदी था। आंकड़ों के मुताबिक एनएसई 500 कंपनियों में इन निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य 619 अरब डॉलर है। दिसंबर, 2017 में इनका हिस्सा 18.6 फीसदी था जो पांच सालों में सबसे कम था। जबकि दिसंबर, 2021 में यह 21.4 फीसदी के स्तर पर पहुंचा था।
आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों का हिस्सा इसलिए कम हुआ क्योंकि घरेलू फंड हाउसों ने मार्च में 6 अरब डॉलर और इस चालू वित्तवर्ष में 14.6 अरब डॉलर की रकम डाली है। विदेशी निवेशकों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एनर्जी में है जो 16.2 फीसदी है। आईटी में 14.8 और कम्युनिकेशन में 4 फीसदी है। उभरते हुए बाजारों में भारत के अलावा फिलीपींस, ताइवान और कोरिया से भी इन निवेशकों ने पैसे निकाले हैं।