धोखाधड़ी के आरोप में एचडीएफसी बैंक मैनेजर व कर्मचारी सहित 5 गिरफ्तार
मुंबई- उत्तर प्रदेश की खुर्जा कोतवाली में वृद्धा से 12.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गढ़ रोड मेरठ व खुर्जा नगर एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में वृद्धा पिछले पांच महीनों से दोनों बैंक, जहांगीरपुर, खुर्जा नगर और जेवर थाने के चक्कर काट रही थी। पिछले माह एसएसपी को शिकायत दी गई।
जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर थाना में स्थित थोरा गांव निवासी वृद्धा बीना ने बताया कि वह केवल अपना नाम लिखना जानती हैं। पीड़िता के पति की कुछ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी और कोई संतान नहीं है। उनका खुर्जा के आसफपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है। पीडि़ता के खाते में 12 लाख 78 हजार रुपये थे। मार्च माह में वृद्धा ने खाते की जानकारी ली तो उसमें देखा गया कि किसी सौरभ पुत्र राजवीर ने मेरठ में गढ़ रोड स्थित बैंक शाखा में चेक लगाकर सारे रुपये निकाल लिए हैं।
वृद्धा के अनुसार चेक बुक उसी के पास थी तो ऐसे रकम निकलनी संभव नहीं थी। उन्होंने खुर्जा शाखा के बैंक कर्मचारी और प्रबंधक से वार्ता की तो उन्होंने मेरठ की शाखा पर बात टाल दी। इसके बाद पीड़ित मेरठ स्थित शाखा में गई तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया। ऐसे में पीड़िता बैंक के चक्कर काटती रही। इस संबंध में पीड़िता ने जहांगीरपुर थाना और खुर्जा नगर में भी शिकायत दी। मगर कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
इसी बीच पीड़िता अज्ञात लोगों से धमकी भी मिलने लगी। मामले में पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। खुर्जा कोतवाली निरीक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है वृद्धा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें विवेचना अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो दोनों बैंक प्रबंधक और कर्मचारी से पूछताछ कर रहे हैं। जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई जाएगी।
शिकायत के आधार पर आरोपी सौरभ, गढ़ रोड मेरठ एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक व कर्मचारी, खुर्जा के आसफपुर शाखा के प्रबंधक व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करना, ऑनलाइन गड़बड़ी करने और साजिशन अपराध करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। खुर्जा नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।