रुचि सोया पर अब कोई कर्ज नहीं, शेयर में आया 19 फीसदी का उछाल  

मुंबई – खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया ने शुक्रवार को बताया कि अब वह पूरी तरह कर्ज मुक्त हो चुकी है। कंपनी ने FPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया। अपना 2,925 करोड़ रुपए का पूरा कर्ज चुका दिया है।  

रामदेव की कंपनी पतंजलि का रुचि सोया पर मालिकाना हक है। रुचि सोया ने हाल ही में फॉलो ऑन ऑफर यानी FPO से 4,300 करोड़ रुपए जुटाए थे। अपना कर्ज चुकाने के मकसद से ही कंपनी FPO लेकर आई थी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के MD आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके बताया कि रुचि सोया अब पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन चुकी है।  

कंपनी ने सेबी को दिए DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स) में बताया था कि वह FPO से जुटाए फंड से 1950 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाएगी। हालांकि कंपनी ने 2925 करोड़ रुपए का पूरा लोन चुका दिया है। यह पैसा SBI की अगुवाई वाले कंसोर्शियम को गया है। इस कंसोर्शियम में SBI के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक और इलाहाबाद बैंक शामिल है। 2019 में पतंजलि ने दिवालिया हो चुकी रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

रुचि सोया का FPO 8 अप्रैल को NSE पर 855 रुपए और BSE पर 850 रुपए पर खुला था। कंपनी का इश्यू प्राइस 650 रुपए था। इस हिसाब से कंपनी के इश्यू में पैसा लगाने वाले निवेशकों को सिर्फ एक दिन में 30% तक का रिटर्न मिला। शुक्रवार, 8 अप्रैल को कंपनी के शेयर 14.71% चढ़कर 938 रुपए पर बंद हुए थे। 

पिछले दो दिन में रुचि सोया का शेयर 750 रुपये से 885 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *