पहली बार पेटीएम के शेयर में जबरदस्त उछाल, 13 पर्सेंट बढ़ा भाव
मुंबई- पेटीएम के मालिकाना हक वाली वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में गुरुवार को करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसमें भारी वॉल्यूम भी देखने को मिला। पेटीएम के शेयरों में पिछले 4 महीने की सबसे बड़ी तेजी यह रही।
पेटीएम के शेयरों ने बीएसई पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 592 रुपए का स्तर छुआ। यह स्टॉक में 24 नवंबर 2021 के बाद आई सबसे बड़ी तेजी रही। पेटीएम स्टॉक अपने लिस्टिंग के बाद से लगातार गिरा है। अब तक ये शेयर 2150 रुपए के अपने इश्यू प्राइस से 70 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। यह स्टॉक 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था। तब से इसके मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
दौलत कैपिटल ने हाल ही में जारी अपने नोट में इस स्टॉक को खरीदने की रेटिंग देते हुए इसके लक्ष्य को 2500 रुपए से घटाकर 1620 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक बनाने से रोकने के चलते कंपनी की वित्तीय स्थिति पर बहुत कम असर पड़ेगा लेकिन इससे ग्रोथ कॉन्फिडेंस पर नेगेटिव असर आएगा।
मैक्वायरी ने भी इस स्टॉक के लक्ष्य में 39 फीसदी की कटौती करके इसको 1450 रुपये कर दिया है। इसका कहना है कि निवेशकों को इस स्टॉक में बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए।