CNG की कीमतों में हुई 10 पर्सेंट की कमी, सरकार ने वैट घटाया
मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ने होली पर CNG के दामों में कटौती कर दी है। शुक्रवार को CNG पर वैट (Value Added Tax) 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है। यानी अब राज्य सरकार ने वैट में सीधे 10.5 फीसदी की कटौती की है। ग्राहकों के लिए दाम 5.75 रुपये कम हो गए हैं।
बीते 7 महीने में महाराष्ट्र सरकार ने CNG के दाम में लगभग 20 रुपए का इजाफा कर चुकी है। महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में CNG की कीमत में 2.58 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। महाराष्ट्र में जुलाई महीने तक CNG की कीमत 50 रुपए प्रति किलो से कम थी। लेकिन, इसके बाद राज्य में लगातार CNG के दामों में इजाफा होता गया और दाम 70 रुपए के करीब पहुंच गये।
अक्टूबर में CNG में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद सीएनजी की कीमत 54.57 रुपए प्रति किलो हो गई। अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में CNG के दामों में 3.06 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद 17 दिसंबर को एक बार फिर मुंबई में CNG के दाम बढ़े और कीमत 63.50 रुपए प्रति किलो हो गई। बहरहाल, अब सीएनजी की कीमत घटने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत 63.40 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जबकि PNG की कीमत 38 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति MCM हो गई।