PNB में एक और बड़ा घोटाला, ITPCL का 2,060 करोड़ रुपए का हुआ फ्रॉड
मुंबई- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी। बैंक ने कहा कि वह निर्धारित नियमों के तहत पहले ही इसके लिए 824.1 रुपए का प्रावधान कर चुका है।
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी पाए जाने की सूचना रिजर्व बैंक (RBI) को भेजी जा रही है। बैंक पहले ही निर्धारित मानदंडों के अनुसार 824.06 करोड़ रुपए का प्रावधान कर चुका है।
करीब एक महीने पहले, पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी फरवरी में ITPCL को 148 करोड़ रुपए के बकाया के साथ एक फ्रॉड अकाउंट घोषित किया था। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा था कि यह सूचित किया जाता है कि IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के एनपीए खाते को फ्रॉड को रूप में घोषित किया जाता है, जिस पर 148.86 करोड़ रुपये बकाया है। RBI को इसके बारे में सूचित किया गया है।
कर्ज से लदी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) ने अपने एनर्जी प्लेटफॉर्म IEDCL के तहत ITPCL को एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) के रूप में शुरू किया था, जिसका उद्देश्य तमिलनाडु के कडलुरू में थर्मल पावर प्लांट्स लगाना था। अप्रैल 2020 तक ITPCL पर बैंकों का 6,700 करोड़ रुपये और IL&FS ग्रुप की कंपनियों का 900 करोड़ रुपये बकाया था।
IL&FS की तरफ से नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल को सौंपे एक एफिडेविट में यह जानकारी दी गई थी। ITPCL ने कुछ समय पहले अपनी रिस्ट्रक्चरिंग की कोशिश की थी, जिसमें कंपनी की कुछ हिस्सेदारी को तमिलनाडु सरकार को बेचना शामिल था। हालांकि यह कोशिश सफल नहीं रही थी।