गूगल ने पेश किया प्ले पास, एक हजार टाइटल्स मिलेंगे, 99 रुपए फीस होगी 

मुंबई- गूगल प्ले ने गूगल प्ले पास (Play Pass) पेश किया है। यह गूगल की सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो अभी 90 देशों में उपलब्ध है। यह सर्विस ऐड, इन-ऐप पर्चेज और एडवांस पेमेंट के बिना कई ऐप्स और गेम तक का एक्सेस उपलब्ध कराता है।  

प्ले पास भारत के कई देशों समेत 59 देशों के डेवलपर्स से 41 कैटेगरीज में 1000+ टाइटल्स उपलब्ध कराएगा। इसके लिए हर महीने 99 रुपए या सालाना 889 रुपए का पेमेंट करना होगा। यूजर्स 109 रुपए में मंथली प्रीपेड सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इस सप्ताह से देश में एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए उपलब्ध रहेगा।  

प्ले पास सभी प्रकार के ऐप्स और गेम्स के भारतीय डेवलपर्स को अपने ग्लोबल यूजर बेस का विस्तार करने और नई रेवन्यू स्ट्रीम्स को अनलॉक करने के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा। गूगल हर महीने नए गेम और ऐप जोड़ने के लिए ग्लोबल और लोकल डेवलपर्स के साथ काम करना जारी रख सकता है। डेवलपर्स यहां हिस्सा लेने के कई तरीके ढूंढ सकते हैं। 

यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर ऐप खोलना होगा। फिर ऊपर की तरफ दाएं ओर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। फिर Play Pass आप टेस्टिंग शुरू कर सकते हैं। गूगल इंडिया प्ले पार्टनरशिप के डायरेक्टर आदित्य स्वामी ने कहा, “हम ऐसे प्रोडक्ट और प्रोग्राम देना चाहते हैं जो प्ले कम्यूनिटी को नए आयाम दें और हम हमेशा ऐसा करने के नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। प्ले पास कलेक्शन में कई कंटेंट शामिल हैं जिसमें गेम से लेकर ऑडियो लैब आदि शामिल होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *