म्यूचुअल फंड में जनवरी में घटा निवेश, SIP की संख्या 5 करोड़ हुई
मुंबई- इक्विटी फंड्स में जनवरी के दौरान 14,887.77 करोड़ रुपए निवेशकों ने निवेश किया है। यह पिछले महीने के 25,082.54 करोड़ रुपए से कम रहा। हालांकि, संभावित रूप से ऐसा कम संख्या में न्यू फंड ऑफर्स की वजह से रहा।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी तरफ, एसआईपी अकाउंट्स (SIP) की संख्या महीने के दौरान रिकॉर्ड 5 करोड़ के स्तर पर पहुंच गए। इक्विटी स्कीम्स के लिए जनवरी में असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 13,56,106.47 करोड़ रुपए रहा। वैल्यू/ कॉन्ट्रा फंड्स को छोड़कर सभी कैटेगरीज के इक्विटी फंड्स में इनवेस्टमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
स्माल-कैप फंड्स में 1,498 करोड़ रुपए का शानदार रकम आई जो अगस्त, 2021 के बाद इस श्रेणी में सबसे ज्यादा निवेश है। 26 लाख नए अकाउंट्स के साथ एसआईपी अकाउंट्स की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा हो गई, जो पहली बार हुआ है। दिसंबर, 2021 में 4.98 करोड़ SIP खातों की तुलना में यह ग्रोथ खासी महत्वपूर्ण है।
डेट फंड्स की बात करें तो इसमें 5,081.61 करोड़ रुपए का निवेश देखने को मिला, जबकि एक महीने पहले इन स्कीम्स में 49,037.52 तक करोड़ रुपये का निवेश निकाला गया था। सभी बड़े डेट फंड्स में से लिक्विड फंड्स में 14,396.91 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में 1.85 करोड़ म्यूचुअल फंड निवेशक हैं। इनमें से 5 लाख रुपए से कम आय वाले निवेशक 70% हैं। हालांकि, 70% निवेशक म्यूचुअल फंड इंडस्टी की संपत्ति का केवल 29% हैं। 1 करोड़ से ज्यादा की इनकम वाले निवेशकों ने म्यूचुअल फंड AUM का 31% हिस्सा लिया।
वहीं बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड्स से 2,537.22 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) में पिछले महीने में 8,860.97 करोड़ रुपये का निवेश आया। इंडेक्स फंड की बात करें तो उनमें 4,914.43 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया। शानदार खुदरा भागीदारी के दम पर जनवरी, 2022 में कुल फोलियोज की संख्या 12.31 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई, जो मासिक आधार पर 28 फीसदी फीसदी और सालाना आधार पर 29 फीसदी ग्रोथ रही।