फ्रैंकलिन टेंपल्टन ने निवेशकों को अब तक लौटाए 27 हजार करोड़ से अधिक रकम
मुंबई- फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने अब तक छह बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को 27,000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाए हैं। यह राशि 23 अप्रैल, 2020 तक छह योजनाओं में प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति का लगभग 107.51 प्रतिशत है।
फंड हाउस ने इस दिन यूनिट भुनाने का दबाव और बॉन्ड बाजार में नकदी की कमी का हवाला देते हुए इन सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रवक्ता ने कहा कि केवल अल्पकालिक आय योजना में कुछ छोटी संपत्तियां हैं, जिन्हें बेचना पड़ा।
एक बयान में कहा गया कि जब इन योजनाओं को बंद करने का फैसला किया गया, तो इनमें प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 25,215 करोड़ रुपये थी। ये योजनाएं – फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड थीं।