शेयर बाजार में आम निवेशकों का हिस्सा बढ़ा, विदेशी निवेशकों का घटा
मुंबई- शेयर बाजार में आम निवेशकों का हिस्सा बढ़ता जा रहा है। जबकि विदेशी निवेशकों का हिस्सा घट रहा है। बावजूद इसके शेयर बाजार में स्थिरता है।
अमूमन कुछ साल पहले तक यह धारणा थी कि विदेशी निवेशकों के आधार पर शेयर बाजार चल रहा है और उनके पैसे निकालने से बाजार पर बुरा असर होता था। पर अब ऐसा नहीं है। पिछले चार महीनों में इन निवेशकों ने 1.50 लाख करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाला है, पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भारतीय कंपनियों में इंडिविजुअल निवेशकों की होल्डिंग अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब विदेशी निवेशक लगातार शेयर बेच कर जा रहे हैं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा एनएसई में 9.58 पर्सेंट हो गया है। सितंबर 2021 में यह 9.25 और कोविड से पहले यह 8.29 पर्सेंट था।
इसी तरह से विदेशी निवेशकों का पोर्टफोलियो 20.74 पर्सेंट पर आ गया है जो 2015 में 23.5 पर्सेंट था। इन निवेशकों ने हाल में कई बड़े स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है और फायदा कमाया है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और अन्य स्टॉक हैं।
दिसंबर तिमाही में भारतीय शेयर बाजार विकसित बाजारों की तुलना में कम फायदा दिया है। वैल्यू के लिहाज से हाई नेटवर्थ निवेशक यानी अमीर निवेशकों का हिस्सा 2.12 पर्सेंट से बढ़कर दिसंबर में 2.25 पर्सेंट हो गया है। एनएसई में इंडिविजुअल निवेशकों का टर्नओवर 2019-20 में 38 पर्सेंट था जो अप्रैल से अक्टूबर 2021 में 44.7 पर्सेंट हो गया।
वैसे देखा जाए तो दुनिया में जीडीपी की तुलना में मार्केट कैप के अनुपात के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। सबसे कम अनुपात जर्मनी का है जो 69 पर्सेंट है जबकि चीन का 80 पर्सेंट है। भारत के जीडीपी की तुलना में इसके शेयर बाजार का मार्केट कैप 133 पर्सेंट है। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264 लाख करोड़ रुपए है। जबकि देश की जीडीपी 230 लाख करोड़ रुपए की है।
भारत की जीडीपी के बारे में अनुमान है कि यह 2023 के वित्तवर्ष में 258 लाख करोड़ रुपए की हो जाएगी। पूरे विश्व के शेयर बाजारों का मार्केट कैप देखें तो जीडीपी की तुलना में यह अनुपात 137 अरब डॉलर है। अमेरिका का मार्केट कैप जीडीपी की तुलना में 242 पर्सेंट है और हांगकांग का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 1740 पर्सेंट है। सउदी अरबिया 403 पर्सेंट के अनुपात में है जबकि स्विजरलैंड का अनुपात 299 पर्सेंट है।