नई ऑडी क्यू7 भारत में लॉन्च, 6 सेकंड में 100 किमी की रफ़्तार
मुंबई- जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में प्रतिष्ठित ऑडी क्यू 7 को लॉन्च करने की घोषणा की। ऑडी क्यू 7 में आपको परफॉर्मेंस, स्टाइल, कंफर्ट और बेहतरीन ड्राइविंग का जबर्दस्त संगम मिलेगा।
नई ऑडी क्यू7 डायनैमिक 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। इस बड़ी एसयूवी में ऑडी की ‘क्यू’ फैमिली की नई डिजाइन दी गई है और यह शानदार गतिशीलता और बेहतरीन कम्फर्ट के साथ पेश की गई है। इसके साथ ही इसमें काफी अच्छा स्पेस और वर्सेटिलिटी भी मिलती है। ऑडी क्यू 7 प्रीमियम-प्लस की कीमत 79,99,000/- और ऑडी क्यू-टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 88,33,000 रुपए (एक्स-शोरूम) हैं।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि वर्ष की शुरुआत करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता था कि हम भारत की सबसे मनपसंद कार को लॉन्च करें। कई वर्षों से ऑडी क्यू 7 हमारी क्यू रेंज का आइकन है। हमें पूरा विश्वास है कि नया मॉडल अपने नए लुक और अपग्रेडेड फीचर्स के कारण सभी कारों को पीछे छोड़ देगा। ऑडी क्यू7 की ऑन रोड एवं ऑफ रोड दोनों जगहों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस वह मुख्य तत्व है, जिसके कारण यह गाड़ी दूसरी गाड़ियों से अलग नजर आती है।
श्री ढिल्लन ने कहा, “इस वर्ष 2022 में कई हाई वॉल्यूम मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें कई बेहतरीन प्रॉडक्ट्स शामिल होंगे। अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के साथ हम बिक्री के क्षेत्र में 2022 में जबर्दस्त परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। अभी बहुत कुछ आने का इंतजार है।
यह 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर (बीएएस) को पर्याप्त पावर प्रदान करता है। किसी ऊंचाई से नीचे उतरते समय यह सिस्टम इंजन को 40 सेकेंड के लिए बंद कर देता है। बीएएस इंजन सिस्टम की डिमांड के अनुसार गाड़ी को अपने आप फिर से स्टार्ट कर देता है।
इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे हैं। ऑडी क्यू 7 5.9 सेकंड के समय 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। जबर्दस्त क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सेलेक्ट (ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल) के साथ ऑडी क्यू 7 एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।

