इस केमिकल स्टॉक में मिल सकता है भारी मुनाफा, देखिए क्या है भाव
मुंबई- घरेलू ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि सुदर्शन केमिकल का शेयर इस समय काफी अच्छा नजर आ रहा है। इस समय 2 बड़ी ग्लोबल कंपनियां पिगमेंट कारोबार से हटती नजर आ रही है। ऐसे में इस सेगमेंट में पांव पसारने के लिए सुदर्शन केमिकल के पास एक बड़ा मौका है।
एचडीएफसी सिक्योरिटी ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। उसने इसका लक्ष्य790 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट दिया है। सुदर्शन केमिकल देश की एक लीडिंग केमिकल उत्पादक कंपनी है। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा और मुनाफा ब्रोकरेज हाउस के अनुमान से बेहतर था।
कच्चे माल की कीमतों के अनुकूल रहने, दूसरे खर्चों के नियंत्रण में रहने और उम्मीद से कम कर खर्च के चलते कंपनी के मुनाफे और मार्जिन में मजबूती देखने को मिली थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि घरेलू बाजार में कंपनी के प्रोडक्ट के मांग में मजबूती बनी हुई है। इस सेगमेंट की एबिटडा मार्जिन 10 फीसदी की रेंज में बनी हुई है। कंपनी का मार्जिन भी अच्छी स्थिति में है।
कंपनी का कैपिसिटी यूटिलाइजेशन 80 फीसदी के आसपास रहा है। कंपनी के आय में एक्सपोर्ट का योगदान 45 फीसदी के आसपास है। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान इसमें तिमाही आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा कंपनी वित्त वर्ष 2022 में 3 अरब रुपये के पूंजी खर्च योजना पर भी काम कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 -24 के बीच इसके के मुनाफे में सालाना आधार पर 45 फीसदी औऱ एबिटडा में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढत देखने को मिलेगी।