इस क्रिप्टोकरेंसी में 50 रुपए का निवेश एक साल में बना एक करोड़
मुंबई- सिर्फ एक साल में 50 रुपये के जरिये लोगों ने 1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये है शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी जिसने बीते एक साल में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। इसने लोगों को बहुत कम निवेश में करोड़पति बनाया है। केवल एक बार में 50 रुपये का किया गया निवेश अब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ अभी भी शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी का रेट बहुत ही कम है। 1 रुपये में भी ढेर सारी शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा सकती है। क्रिप्टोकरेंसी का रेट इस वक्त 0.002 रुपए चल रहा है। आज से 1 साल पहले इसका रेट इससे भी कई गुना कम था। अगर आज से एक साल पहले किसी ने भी 50 रुपये Shiba Inu में निवेश किये होंगे तो उसे उस समय 5379930935.39542 शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी मिली होगी।
इतनी Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी की कीमत आज 1.11 करोड़ रुपये हो गई है। इस प्रकार से एक साल में करीब 22235476% का रिटर्न मिला है। अगर आप भी SIP के जरिये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो आप भी ऐसा करके करोड़पति बन सकते हैं। इसमें आप डेली सिप, वीकली सिप और मथंली सिप के जरिये भी निवेश कर सकते हैं। बीते एक साल में 3 रुपए की सिप से आज निवेशक के पास 5533307675.42373 शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी होगी। शिबा इनू का रेट इस समय करीब 0.002 रुपए चल रहा है।