सेबी ने निवेशकों के लिए लॉन्च किया सारथी ऐप

मुंबई-सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को निवेशकों को जागरुक और शिक्षित करने के लिए ‘Saa ₹thi’  (सारथी) मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इस ऐप का लक्ष्य निवेशकों के बीच सिक्योरिटी मार्केट के बिसिक कॉन्सेप्ट को लेकर जानकारी पैदा करना है। इसके अलावा इसके जरिए KYC की प्रक्रिया, इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट की प्रक्रिया और म्यूचुअल फंडों, बाजार में हाल में हुए विकास, निवेशकों की समस्याओं के सामधान की प्रणाली आदि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। 

यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया गया हैं। इसके एंड्रॉयड और iOS वर्जन को प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि इस मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग सेबी का एक और ऐसा कदम है जिसके जरिए निवेशकों में इक्विटी मार्केट से जुड़ी जानकारी और सुविधा का प्रसार करना है।  

उन्होंने कहा कि हाल ही में इक्विटी मार्केट में रिटेल निवेशकों की बड़ी संख्या आती दिखी है। इसके साथ ही लोग बड़ी मात्रा में मोबाइल के जरिए ट्रेडिंग कर रहे है। ऐसे में इस ऐप के जरिए निवेशकों को जरुर जानकारी जुटाने में सहायता मिलेगी। हम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि यह ऐप निवेशकों खासकर युवा निवेशकों में काफी लोकप्रियता हासिल करेगा। 

मुंबई में इस ऐप को लॉन्च करते हुए अजय त्यागी ने ऐप में लगातार नए कॉन्टेंट की अपडेटिंग और इसको क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराने की जरुरतों पर बल दिया। इस मौके पर सेबी के होल टाइम मेंबर एस के मोहंती, एक्जुटिव डायरेक्टर और दूसरे आधिकारियों ने भी भाग लिया। सेबी ने पिछले साल निवेशकों की हितों की सुरक्षा, बाजार में पारदर्शिता को प्रोत्साहन देने और निवेशकों में बाजार को लेकर जानकारी, विश्वनीयता और विश्वास बढ़ाने के लिए इनवेस्टर चार्टर का भी प्रकाशन किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *