मोदी सरकार के इस फैसले से 1.5 करोड़ लोगों की बची नौकरी

मुंबई- कोरोना के समय मोदी सरकार के एक फैसले से देश के करीबन 13.5 लाख छोटे और मझोले उद्योग बंद होने से बच गए। इस वजह से इनमें काम कर रहे 1.5 करोड़ लोगों की नौकरी भी बची। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वित्तवर्ष 2021 में MSME सेक्टर को 9.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया जो कि 2020 में 6.8 लाख करोड़ रुपए था। इसमें इतनी तेजी से इसलिए बढ़त हुई क्योंकि ECLGS स्कीम को बढ़ाया गया था और इसे आत्मनिर्भर भारत के रूप में चलाया गया।

SBI ने रिपोर्ट में कहा कि मई 2020 में सरकार ने MSME सेक्टर को कोरोना के समय में राहत देने के लिए ECLGS स्कीम को लॉन्च किया था। SBI का अनुमान है कि इस वजह से करीबन 13.5 लाख MSME अकाउंट बुरे फंसे कर्ज यानी NPA होने से बच गए। इस दौरान करीबन 1.8 लाख करोड़ रुपए के MSME लोन को NPA में जाने से बचा लिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि इन यूनिट का अकाउंट NPA में जाता तो 1.5 करोड़ कामगारों को रोजगार से हाथ धोना पड़ सकता था। इसका मतलब यह हुआ कि करीबन 6 करोड़ परिवारों को इस स्कीम से बचाया गया। इसी तरह से ट्रेडिंग सेक्टर (छोटे किराना दुकानदार) को भी मदद मिली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने इसके तहत कर्ज देने की सीमा को बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपए किया था। इसका 64.4% यानी 2.9 लाख करोड़ 21 नवंबर 2021 तक मंजूर किया गया था। मई 2020 में 100% गारंटी इसके साथ दी गई थी। अगस्त 2020 में सरकार ने इस स्कीम में मुद्रा लोन के तहत कर्ज लेनेवालों को भी शामिल कर लिया। जबकि नवंबर 2020 में इस स्कीम को 26 सेक्टर्स के लिए बढ़ाया गया।

इस स्कीम को तीसरी बार मार्च 2021 में फिर से बढ़ाया गया जिसमें ह़ॉस्पिटालिटी, ट्रैवल और टूरिज्म के साथ लेजर और अन्य सेक्टर को शामिल किया गया। चौथी बार इसे मई 2021 में बढ़ाया गया और इसमें कुछ सुधार किया गया। माइक्रो सेक्टर में 1 करोड़, छोटे सेक्टर में 45 लाख, मध्यम सेक्टर में 5 लाख रोजगार बचाए गए।

टॉप 10 सेक्टर्स की बात करें तो इनका करीबन 75% अकाउंट NPA होने से बच गया। इसमें टॉप 3 राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का समावेश रहा है। प्राइवेट कंपनियों में सबसे आगे गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश हैं। जबकि प्रोपराइटरशिप में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल हैं। पार्टनरशिप फर्म में गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं।

इसमें से 39% फायदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को हुआ है जबकि 24.4% फायदा प्रोपराइटरशिप कंपनियों को हुआ है। 23.3% फायदा पार्टनरशिप फर्म को हुआ है। गुजरात की 12.4% कंपनियों को, महाराष्ट्र की 11.4%, तमिलनाडु की 10.3% और उत्तर प्रदेश की 8% कंपनियों को फायदा हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि CGTMSE को एक सुटेबल मॉडल के रूप में डेवलप करने की जरूरत है। सुधारित CGTMSE स्कीम को अगर सही तरीके से डिजाइन किया गया तो इससे 12 लाख SME को सपोर्ट मिलेगा और कम से कम 1.2 करोड़ अतिरिक्त रोजगार का निर्माण हो सकेगा।

इस स्कीम के तहत लोन की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाई गई है। जबकि लोन के वितरण की समय सीमा जून 2022 तक है। इस योजना के तहत 7.5% सालाना ब्याज पर कर्ज दिया जाता है। हालांकि बैंक इससे कम दर पर भी कर्ज दे सकते हैं। ECLGS का मतलब इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम है। यह बिजनेस लोन छोटे कारोबारियों के लिए शुरू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *