पिट गया यात्रा का आईपीओ, भरे बाजार में भी मुश्किल से भरा 100 पर्सेंट
मुंबई- ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ इस समय हॉट बाजार में भी फीका रह गया। एक ओर जहां आईपीओ को 100-100 गुना रिस्पांस मिल रहा है, वहीं यह आईपीओ मुश्किल से 100 पर्सेंट ही भर पाया। ऐसे में इसकी लिस्टिंग भी कमजोर होने की उम्मीद है और इससे निवेशकों को घाटा भी हो सकता है।
यात्रा का आईपीओ बुधवार को बंद हुआ। अंतिम दिन तक इसे 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन भी हासिल हो सका है। इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स की कैटेगरी में 1.02 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित कैटेगरी में इस आईपीओ को कुल 1.88 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। केवल NII कैटेगरी में इस आईपीओ को 15 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है।
यात्रा ऑनलाइन भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी कॉरपोरेट क्लाइंट्स के साथ-साथ डायरेक्ट कंज्यूमर्स को इंटीग्रेटेड ट्रेवल सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। कंपनी ने इस इश्यू के तहत 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स, 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित रखा है।
ग्रे मार्केट में यात्रा ऑनलाइन आईपीओ का जीएमपी जीरो है. इसका मतलब ये है कि ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 142 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ अवेलेबल है। हाल में आए कुछ आईपीओ की बात करें तो आरआर काबेल जहां करीब 19 गुना भरा वहीं, ईएमएस 76, जुपिटर 64 गुना, रत्नवीर 94, विष्णुप्रकाश 84 गुना, एरोफ्लेक्स 97 गुना और एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ 74 गुना से ज्यादा भरा था।