शेयर बाजार में रही गिरावट, लेकिन सरकारी बैंकों के शेयर 18 फीसदी तक चढ़े
मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स ने लगातार 11 दिन की तेजी गंवा दी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों के फैसले की उम्मीद में निवेशकों की मुनाफा वसूली से शेयर बाजारों में गिरावट रही, लेकिन सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी रही। मजबूत बही खाता की वजह से सरकारी बैंकों के शेयर 18 फीसदी तक बढ़ गए।
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 241.79 अंक गिरकर 67,596.84 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.05 अंक गिरकर 20,133.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर बढ़त में और 14 गिरावट में रहे। सर्वाधिक गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, अल्ट्राटेक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, विप्रो, कोटक महिंद्रा जैसे शेयर रहे। पावर ग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी बढ़त में रहे।
दिन के कारोबार में निफ्टी सरकारी बैंकों का इंडेक्स चार फीसदी तेजी में रहा। लगातार चौथे दिन सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी रही। कुल 3,947 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1,693 बढ़त में और 2084 गिरावट में रहे। बाजार पूंजीकरण 323 लाख करोड़ रुपये रहा।
सबसे अधिक तेजी करीब 18 पर्सेंट इंडियन ओवरसीज बैंक में रही। यूको बैंक का शेयर 15 पर्सेंट बढ़ा तो पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 11.57 पर्सेंट बढ़ा। सेंट्रल बैंक का शेयर 10 पर्सेंट के करीब तेजी में रहा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ।