83 रुपए वाले शेयर में मिल सकता है 33 पर्सेंट का फायदा

मुंबई- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने L&T Finance Holdings में खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने खरीदने की ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 110 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।  

इसका भाव अभी 83 रुपए है जो आगे तेजी से बढ़ सकता है। गौरतलब है कि L&T Finance Holdings (LTFH) एक बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो अपने ग्राहकों को देश भर में तमाम तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस देती है। 

मोतीलाल ओसवाल ने 24 दिसंबर 2021 को आई अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि L&T Finance Holdings ने HSBC AMC के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत HSBC AMC एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनजमेंट (LTIM) में शतप्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनजमेंट (LTIM), एलएंडी म्यूचुअल फंड (LTMF) की मैनेजर है। 

इस करार के तहत एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट 3,191 करोड़ रुपए एलएंडटी फाइनेंस को देगा। यह म्यूचुअल फंड की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी। गौरतलब है कि एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग अपनी बैलेंसशीट को मजबूती देने के लिए अपनी सहायक कंपनियों में वैल्यू अनलॉकिंग पर फोकस कर रही है।  

म्यूचुअल फंड कारोबार की यह बिक्री इस रणनिती के तहत की गई है। दूसरी तरफ HSBC भारत में अपने रणनीतिक विस्तार पर फोकस कर रही है और उसने अपने इसी रणनीति के तहत एलएंडटी के म्यूचुअल फंड कारोबार का अधिग्रहण किया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इस करार से L&T Finance Holdings की स्थिति में और मजबूती आएगी और आगे इसके कारोबार और बैलेंसशीट में मजबूती दिखेगी। इसे ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक को 110 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *