50 हजार रुपए से शुरू कीजिए यह कारोबार, मिलेगा भारी मुनाफा

मुंबई- अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां मोटी कमाई की जा सके तो आप नकदी फसले उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 हजार रुपए की पूंजी की जरूरत होगी।  

इन दिनों सहजन की खेती का चलन तेजी से बढ़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें ढेर सारे लाभकारी गुण मौजूद हैं। इसके अलावा इसकी खेती भी आसानी से की जा सकती है। इस खेती को शुरू कर आप 6 लाख सालाना यानी 50,000 रुपये मासिक आसानी से कमा सकते हैं। सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है। सहजन की खेती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी होती है। फिलीपिंस श्रीलंका से लेकर कई देशों में खेती की जाती है। इसकी खेती बंजर पड़ी जमीन पर भी की जा सकती है। 

सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है। कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है। सहजन की किस्मों को साल में दो बार फली तोड़ते हैं। हर पौधे से करीब 200-400 (40-50 किलोग्राम) सहजन सालभर मिलता है। सहजन के फल में रेशा आने से पहले ही तुड़ाई करने से बाजार में मांग बनी रहती है और इससे लाभ भी ज्यादा मिलता है। 

कम या ज्यादा बारिश से पौधों को कोई नुकसान नहीं होता है यह कई तरह की परिस्थितियों में उगने वाला पौधा है। इसकी खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है। बेकार, बंजर और कम उपजाऊ भूमि में भी इसकी खेती की जा सकती है। 

एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लग सकते हैं। सहजन का पौधा लगाने का खर्च करीब 50,000-60,000 रुपये आएगा। सहजन का उत्पादन करने से 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई आसानी से हो सकती है। इसके लिए आपको उपजाऊ जमीन की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो किराए पर कोई बंजर जमीन लेकर भी इसकी खेती कर सकते हैँ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *