जोमैटो, नायका और पेटीएम बन सकते हैं लार्जकैप, अभी मिडकैप में हैं

मुंबई- जोमैटो, नायका और पेटीएम जल्द ही लार्जकैप स्टॉक की कैटेगरी में जा सकते हैं। यह तीनों अभी मिडकैप शेयर हैं।  

ICICI सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसने कहा है कि इंडस्ट्रियल, रियल इस्टेट, टेक्नोलॉजी और केमिकल सेक्टर के कई सारे शेयर्स को स्माल कैप से मिड कैप और मिड कैप से लार्ज कैप में अपग्रेड किया जा सकता है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इँडिया (एंफी) के मार्केट कैप रिव्यू में इन शेयर्स को अपग्रेड किया जाएगा।  

एंफी शेयर कैटेगरी की साल में दो बार समीक्षा करता है। अगली समीक्षा जनवरी के पहले हफ्ते में होगी। यह लिस्ट फरवरी से जुलाई 2022 तक वैलिड रहेगी। इसे जुलाई से दिसंबर के बीच औसत मार्केट कैप के आधार पर म्यूचुअल फंड हाउस उपयोग में ला सकते हैं। ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, लार्ज कैप कैटेगरी में नए लिस्टेड शेयर्स में तीन शेयर मुख्य दावेदार हैं।  

नए लिस्टेड शेयर्स में जोमैटो, नायका और पेटीएम हैं। इनके अलावा पॉलिसीबाजार भी इस रेस में है। इसके अलावा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर के शेयर्स जैसे माइंडट्री और एंफेसिस भी लार्ज कैप में आ सकते हैं। रियल इस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टी, टाटा पावर और केमिकल कंपनी SRF के साथ IRCTC भी लार्जकैप कैटेगरी में शामिल हो सकती है।  

स्माल कैप कंपनी जैसे गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स, हैप्पिएस्ट माइंड टेक, सेंट्रल बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), नालको, ट्राइडेंट इंडस्ट्रीज, प्रेस्टिज इस्टेट और ग्रिंडवेल नार्टन जैसे 8 शेयर मिडकैप में जा सकते हैं। ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर मिड कैप और स्माल कैप कंपनियां लगातार बढ़ रही हैं। फरवरी 2018 से बढ़कर अब स्माल कैप कंपनियों का मार्केट कैप 2.1 अरब डॉलर हो गया है।  

इसी दौरान कुछ लार्ज कैप स्टॉक्स डाउनग्रेड होकर मिड कैप जबकि मिड कैप डाउनग्रेड होकर स्माल कैप बन जाएंगे। स्माल कैप से मिड कैप बनने वाले शेयर्स में यस बैंक, NMDC, बैंक ऑफ बड़ौदा, ल्युपिन, अरबिंदो फार्मा, पंजाब नेशनल बैंक और बायोकॉन हैं। इसके अनुसार 18 शेयर्स मिड कैप से फिसलकर स्माल कैप बन सकते हैं जबकि 11 लार्ज कैप शेयर फिसलकर मिड कैप बन सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *