म्यूचुअल फंड में बेहतर रिटर्न के लिए लंबे समय तक बने रहें, निवेश में बरतें सावधानी

मुंबई- अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको बेहतर फायदे के लिए लंबे समय तक निवेश करते रहना चाहिए। किसी भी निवेश में रातों रात दोगुना का फायदा नहीं होता है। खासकर मल्टीकैप फंड में निवेश कर अच्छा मुनाफा लंबे समय के लिए प्राप्त कर सकते हैं।  

फाइनेंशियल एडवाइजर सुशील कुमार जैन कहते हैं कि ध्यान रहे निवेश एक साल के भीतर अगर तोड़ना पड़ा तब शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन लगता है। अगर एक वर्ष से ज्यादा निवेश रहता है और उसके बाद जो भी नफा नुकसान होता है, वह लंबे समय के कैपिटल गेन के रूप में होता है। इस फायदा या घाटा को इनकम टैक्स के रिटर्न में बताना होता है। हालांकि निवेशकों के पास अगर मासिक निवेश के लिए रकम नहीं है तो वे एकमुश्त निवेश कर सकते है। निवेश कभी भी आपकी उम्र के आधार पर होना चाहिए। हमें चाहिए हम पूरी तरह सेवा देने वाले फाइनेंशियल एडवाइजर से मदद लें और उसके बाद ही निवेश करें। 

अब डिजिटल इंडिया के युग में कहां और कैसे निवेश करना चाहिए, उसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। इसका आंकलन करना कठिन होते जा रहा है। क्योंकि हर तरफ कई लुभावने, आकर्षक प्रजेंटेशन के साथ निवेशक को भ्रमित किया जा सकता है। कई वर्षों से निरंतर सेवा देते रहने वाले संस्थान हमेशा अपने निवेशक का पूरा ख्याल रखते हैं।  

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एक मल्टीकैप फंड (NFO) लॉन्च किया है। मार्केट में लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप जैसे शेयर में यह स्कीम निवेश करती है। यह NFO मंगलवार को बंद होगा। ऐतिहासिक रूप सेअलग-अलग मार्केट कैप सेगमेंट ने विभिन्न समय में एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले 16 वित्तीय वर्षों (वित्त वर्ष 2006-2021)में 6 वर्षों में लार्ज कैप सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मार्केट कैप सेगमेंट रहा है। वहीं 3 साल तक मिड कैप और सात साल तक स्मॉल कैप ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकिज्यादातर निवेशकों के लिए लार्जमिड और स्मॉल कैप में निवेश करना आसान नहीं होता है।  

इस मल्टी कैप फंड उन निवेशकों के लिए वन स्टॉप समाधान प्रदान कर सकता है जो एक ही फंड के माध्यम से लार्ज कैप की स्थिरतामिड कैप की वृद्धि और स्मॉल कैप की क्षमता प्राप्त करने के उद्देश्य से मार्केट कैप सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं। जैन के मुताबिक, आप निवेश करने से पहले सोच समझ कर इसका फैसला करें, सही एडवाइजर से सलाह लें। आजकल म्यूचुअल फंड के ढेर सारे एनएफओ आते हैं। लोगों के पास ढेर सारे टिप्स भी आते हैं। ऐसे में आपको अपनी गाढ़ी कमाई को कहीं लगाने से पहले उसके बारे में सोच विचार करना चाहिए।  

वर्तमान निवेश रणनीति के अनुसारस्कीम कुल असेट्स का लगभग 60 से 75% लार्ज और मिड कैप में निवेश करेगी। इसके अलावायह स्मॉल कैप्स में कुल असेट्स का 25 से 40 % निवेश करेगी। जैन कहते हैं कि इसका फायदा यह है कि आप एक जगह पर निवेश कर 3 सेक्टर का लाभ ले सकते हैं। इस फंड के मुख्य निवेश अधिकारी गोपाल अग्रवाल हैं, जिनके पास 19 सालों का फंड प्रबंधन का अनुभव है। यह स्कीम एक ओपन एंडेड फंड है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *