नोएडा के प्रोजेक्ट में टाटा 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा

मुंबई- टाटा वैल्यू होम्स नोएडा के यूरेका पार्क प्रोजेक्ट में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। कंपनी ने कहा कि टाटा वैल्यू होम्स, टाटा हाउसिंग की 100 पर्सेंट सब्सिडियरी है और इसने यूरेका पार्क में अपना दूसरे चरण का प्रोजेक्ट लांच किया है।  

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नोएडा सेक्टर 150 में इस टॉवर में करीबन 650 यूनिट होंगी। यह 3 बीएचके के फ्लैट होंगे। यह अभी के और भविष्य की मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का पहला चरण लांच हो चुका है जिसमें 850 से ज्यादा फ्लैट थे। 24 महीनों में ही यह पूरे फ्लैट बिक गए थे।  

कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सेक्टर 150 के मेट्रो स्टेशन से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है। जबकि नोएडा में बनने वाली फिल्मसिटी से यह 30 मिनट की दूरी पर है और यहां बनने वाले जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह करीब 45 मिनट की दूरी पर है। इस प्रोजेक्ट की कनेक्विविटी रोड, रेलवे और अन्य से बिलकुल सही जगह पर है।  

कंपनी ने कहा कि नए खरीदार लगातार ज्यादा जगह वाले घरों को देख रहे हैं। ऐसे में इस तरह के बड़े घरों की मांग ज्यादा है। सेक्टर 150 में स्पोर्ट सिटी, हेल्थ पर फोकस और अन्य सुविधाओं के साथ यह 3 बीएचके फ्लैट होगा। कंपनी के एमडी संजय दत्त ने कहा कि हम इस नए प्रोजेक्ट की लॉचिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं। दूसरा चरण यूरेका पार्क में है। य प्रोजेक्ट रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है और हमें उम्मीद है कि इसमें लोगों का आकर्षण दिखेगा। टाटा वैल्यू होम्स ज्यादातर सस्ते घरों को बनाती है। इसमें पुणे के पास तलेगांव, मुंबई के पास बोइसर और वाशिंद, अहमदाबाद के पास भी इसे घर बनाए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *