स्पाइसजेट से बुक कीजिए टिकट, पेमेंट बाद में कीजिए
मुंबई- अब आप हवाई टिकट का पेमेंट किस्तों में कर सकते हैं। स्पाइसजेट ने इस तरह की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा है कि आप टिकट खरीद कर किस्तों में बाद में पेमेंट कीजिए।
कंपनी ने कहा कि यह ग्राहकों के लिहाज से अच्छी स्कीम है। एयरलाइंस ने पे लेटर या फिर कार्डलेस किस्त को शुरू किया है। इसमें ग्राहक ऑन लाइन टिकट खरीदकर 3, 6, 9 और 12 महीने का किस्त ले सकता है। इस बारे में कंपनी की चीफ कमर्शियल अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि यह स्कीम ग्राहकों की सुविधा के लिए लॉन्च की गई है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई परिवार के साथ छुट्टी बिताना चाहता है तो उसके लिए टिकट की कीमतों की वजह से छुट्टी में देरी का कोई कारण नहीं होना चाहिए। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को ज्यादा अनुभव देना है। साथ ही यात्री आसान किस्तों में पेमेंट करें। अगर ग्राहक यह चाहता है कि तय समय से पहले वह पेमेंट करे तो यह भी सुविधा है। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगेगा।
इस सुविधा को वॉलनट 369 नाम दिया गया है। पेमेंट का यह विकल्प स्पाइसजेट की वेबसाइट और इसकी मोबाइल फोन साइट पर अन्य पेमेंट ऑप्शन में मिलेगा। ग्राहक टिकट को बुक करते समय इसे एड ऑन कर सकता है। इसके लिए कोई अलग से पैसा नहीं देना होगा। स्पाइसजेट का नया फीचर पूरी तरह से कार्डलेस अनुभव ग्राहकों को देगा। इसके लिए ग्राहकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल्स देने की जरूरत नहीं होगी।
किस्त का विकल्प लेने के लिए ग्राहकों को पैन नंबर, आधार नंबर और OTP बताना होगा। OTP वेरीफाई होने के बाद ग्राहक किस्त का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें इसके लिए UPI ID बतानी होगी। UPI ID से ही किस्तों में पेमेंट काटा जाएगा।