जी एंटरटेनमेंट के मामले में हाईकोर्ट में अब 29 नवंबर को होगी सुनवाई
मुंबई- बॉम्बे हाईकोर्ट ने जी एंटरटेनमेंट के मामले एक महीने तक के लिए सुनवाई टाल दी है। अब कोर्ट 29 नवंबर को इसकी सुनवाई करेगा। इन्वेस्को ने इस मामले में कोर्ट में अपील की थी।
जी एंटरटेनमेंट में इन्वेस्को 18% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी निवेशक है। इसने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ अपील की थी। इससे पहले हाईकोर्ट के जस्टिस जी.एस. पटेल ने जी एंटरटेनमेंट के पक्ष में फैसला दिया था। जस्टिस एस.जे. कथावाला और मिलिंद जाधव ने शुक्रवार को इस पर सुनवाई की और अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की।
जी एंटरटेनमेंट का शेयर आज 1.23% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस मामले में इन्वेस्को ने जी से कहा था कि वह एक्स्ट्रा जनरल मीटिंग (EGM) बुलाए। साथ ही स्वतंत्र निदेशकों, MD पुनीत गोयनका के साथ बोर्ड को बर्खास्त कर नए बोर्ड को लाए। इसके लिए इन्वेस्को ने 6 लोगों का नाम भी दिया था।
इन्वेस्को की ओर से सीनियर काउंसिल जनक द्वारकादास हाईकोर्ट में उपस्थित हुए। इन्वेस्को ने 11 सितंबर को जी को नोटिस भेजा था। जिसमें उसने बोर्ड को हटाने की मांग की थी। जी ने 1 अक्टूबर को इसे मना कर दिया था। जिसके बाद इन्वेस्को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद जी ने हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को अपील की, जहां कोर्ट ने EGM बुलाने से मना कर दिया।
दूसरी ओर NCLT ने भी इस मामले की सुनवाई 16 नवंबर के लिए टाल दी है। दीवाली की छुट्टी के चलते कोर्ट बंद हो जाएगी, इसके लिए NCLT और हाईकोर्ट ने इस मामले को लंबे समय के लिए टाल दिया है। जी एंटरटेनमेंट में इन्वेस्को और OFI ग्लोबल चाइना की हिस्सेदारी 18% है। दोनों कंपनियों ने हाल ही में कंपनी को EGM बुलाने की मांग की थी।
इन्वेस्को ने 6 नए निदेशकों की नियुक्ति करने की भी मांग की थी, लेकिन जिन लोगों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी, उनका एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं था। जी एंटरटेनमेंट ने अपनी बोर्ड मीटिंग को कैंसल कर दिया है। 27 अक्टूबर को कंपनी ने फाइनेंशियल रिजल्ट के लिए बोर्ड मीटिंग बुलाई थी। कंपनी ने कहा कि कोरम पूरा न होने के कारण मीटिंग कैंसल की गई है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।